लॉन्च किए सीएमएफ फोन 2 प्रो, बड्स2, बड्स 2 प्लस, और बड्स 2ए |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | लंदन आधारित टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग के सब-ब्राण्ड सीएमएफ ने आज चार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं- सीएमएफ फोन 2 प्रो, बड्स 2, बड्स 2 प्लस, बड्स 2ए। नथिंग साल की शानदार शुरूआत को जारी रखे हुए है। काउंटरपॉइन्ट रीसर्च क्वार्टर 1 2025 इंडिया स्मार्टफोन शिपमेन्ट रिपोर्ट के अनुसार ब्राण्ड को इस तिमाही सबसे तेज़ी से विकसित होते स्मार्टफोन ब्राण्ड का दर्जा दिया गया है, जिसने 156 फीसदी सालाना की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। लगातार पांचवी तिमाही के लिए नथिंग ने सबसे तेज़ी से विकसित होते ब्राण्ड के रूप में अपनी स्थिति को बरक़रार रखा है। नथिंग पिछली तिमाही के दौरान भारतीय बाज़ार में इस उपलब्धि को हासिल करने वाला एकमात्र ब्राण्ड बन गया है। कई कीमतों में उपलब्ध सीएमएफ बड्स 2025 रेंज सभी के लिए सुलभ है। इस रेंज में रोज़मर्रा की ऑडियो ज़रूरतों से लेकर पर्सनलाइज़्ड साउण्ड तक, हर ज़रूरत और म्युज़िक प्रोफाइल के मुताबिक सीएमएफ बड्स उपलब्ध हैं। सीएमएफ फोन 2 प्रो व्हाईट, ब्लैक, ओरेंज और लाईट ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा।8 प्लस 128 जीबी- रु 17,999 (बैंक या एक्सचेंज ऑफर सहित),8 प्लस 256 जीबी- रु 19,999 (बैंक या एक्सचेंज ऑफर सहित),स्पेशल इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत 5 मई को सीएमएफ फोन 2 प्रो का 8 प्लस 128 जीबी रु 16,999 में तथा 8 प्लस 256 जीबी वेरिएन्ट रु 18,999 में उपलब्ध होगा |
|