इंद्रिया, आदित्य बिरला ज्वेलरी ने साकेत नगर कानपुर में किया अपने पहले स्टोर का शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | इंद्रिया, आदित्य बिरला ज्वेलरी ने अपने पहले स्टोर के शुभारंभ के साथ कानपुर में कदम रखा है, और ब्रांड की पहचान बन चुकी बेमिसाल कारीगरी और मनमोहक अंदाज़ का शहर में आगमन हुआ है। अव्वल दर्जे के गहनों के प्रति शहर के लोगों का गहरा लगाव और उम्दा कारीगरी के लिए उनके दिल में बसा प्यार, सही मायने में अपने बेमिसाल और कालातीत गहनों से ग्राहकों का मन मोह लेने के इंद्रिया के इंद्रिया के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करता है। 5,000 से ज़्यादा एक्सक्लूसिव डिज़ाइनों और बारीकी से तैयार किए गए 20,000 से ज़्यादा गहनों के साथ, यह स्टोर इंद्रिया के उस विजन को साकार करता है, जिसमें गहने परंपरा का सम्मान करते हुए नए जमाने के स्टाइल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं। साकेत नगर में स्थित इस स्टोर के हर कोने को काफी सोच-समझकर डिज़ाइन किया गया, और यहाँ खास तौर पर तैयार किया गया एक कारीगरी रूम भी मौजूद है।इस लॉन्च के साथ, देश भर में इंद्रिया के स्टोर्स की संख्या 31 हो गई है। फिलहाल ब्रांड के दिल्ली में पाँच स्टोर्स; हैदराबाद में चार स्टोर्स; मुंबई, पुणे और उत्तर प्रदेश में तीन-तीन स्टोर्स; अहमदाबाद, जयपुर और पटना में दो-दो स्टोर्स; और इंदौर, भुवनेश्वर, नोएडा, सूरत, विजयवाड़ा, जोधपुर, तथा छत्रपति संभाजीनगर में एक-एक स्टोर हैं, जो इंद्रिया की मौजूदगी के विस्तार और अव्वल दर्जे की कारीगरी वाले गहनों को ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों के लिए सुलभ बनाने के ब्रांड के अटल इरादे को दर्शाता है।इस मौके पर, इंद्रिया के सीईओ, श्री संदीप कोहली ने कहा, "हमारे लिए उत्तर प्रदेश हमेशा से ही बेहद महत्वपूर्ण बाजार रहा है, और हम बड़े उत्साह से कानपुर के ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार हैं जो इस स्टोर में आकर इंद्रिया की बेहतरीन कारीगरी और नज़ाकत का अनुभव करेंगे। कानपुर में हमारा आगमन उत्तर प्रदेश में हमारी बढ़ती मौजूदगी को दर्शाता है। यह सदाबहार कारीगरी और आज के दौर की नज़ाकत के शानदार मेल से तैयार किए गए बेहतरीन कारीगरी वाले उम्दा आभूषणों को अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए उपलब्ध बनाने के हमारे विजन के अनुरूप है।"इंद्रिया के पहले स्टोर के शुभारंभ के साथ, अब कानपुर में आदित्य बिरला समूह की गौरवशाली परंपरा का आगमन हुआ है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति और तेजी से विकसित हो रहे लाइफस्टाइल के लिए मशहूर है।
|