एमएसएमई इण्डस्ट्रियल एक्सपो 2.0 में लोकसभा अध्यक्ष ने जीआईएल के उत्पादों को सराहा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। रक्षा मंत्रालय की पीएसयू ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड (जीआईएल) के उत्पादों ने कोटा में अपने जलवे बिखेरे। कोटा में हुये एक्सपो के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जीआईएल के विशिष्ट उत्पादों का अवलोकन किया और उनके बारे में जानकारी ली। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री (एमएसएमई) सुश्री शोभा करंदलाजे व राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरा लाल नागर सहित तमाम गणमान्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि गत 18 अप्रैल से 20 अप्रैल के दौरान राजस्थान के कोटा में एमएसएमई इण्डस्ट्रियल एक्सपो 2.0 का आयोजन किया गया था। जीआईएल अपने युवा नेतृत्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम.सी. बालासुब्रमणियम के विजन पर कार्य कर रहा है और इसी क्रम में जीआईएल अपनी रक्षा क्षमताओं और भारत में एमएसएमई क्षेत्र के विकास में अपने योगदान का प्रदर्शन कर रहा है। जीआईएल स्टाल पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री (एमएसएमई) शोभा करंदलाजे के आगमन पर एक्सपो टीम के लीडर जीआईएल के कार्य प्रबंधक ओमेश सिन्हा ने स्वागत किया । इस दौरान उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने जीआईएल के पैराशूटों को देखा और उनके बारे में जानकारी प्राप्त किये। यहां उल्लेखनीय है कि जीआईएल के उत्पादों की प्रासंगिकता के चलते उनकी मांग देश एवं विदेश में निरन्तर बढ़ती जा रही है। अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं समयबद्ध आपूर्ति श्रृंखला से जीआईएल नित-नई ऊंचाइयों को छू रहा है।