तरुण कुमार सिंह राजभाषा अधिकारी किए गए सम्मानित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर l भारत मंडपम, नई दिल्ली में गृह मंत्रालय द्वारा राजभाषा विभाग के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित 'स्वर्ण जयंती समारोह' में लखनऊ के कवि और यूको बैंक, कानपुर अंचल में बतौर राजभाषा अधिकारी कार्यरत तरुण कुमार सिंह को इस अवसर पर प्रतीक चिन्ह (लोगो) निर्माण हेतु प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने कर-कमलों से श्री सिंह को यह प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया । तरुण कुमार सिंह अपने साहित्यिक नाम 'कविराज तरुण' से भी पहचाने जाते हैं और वो लोकप्रिय हिंदी साहित्यिक संस्था 'साहित्य संगम संस्थान' के संस्थापक सदस्य व महासचिव हैं । तरुण कुमार सिंह, भारत सरकार के आवासन और शहरी विकास मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य हैं, और एक लंबे समय से हिंदी साहित्य की सेवा कर रहे हैं । स्वर्ण जयंती समारोह हेतु प्रतीक चिन्ह निर्माण के लिए वे बधाई के पात्र हैं ।
|