सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक के संबंध में रिपोर्ट कराने पहुंचे बदायूं समाजवादी अधिवक्ता समाज
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस बदायूं: समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव सत्येंद्र पाल के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं द्वारा थाना सिविल लाइंस में पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पर देते हुऐ बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक व उसके साथ मौजूद अन्य व्यक्तियों द्वारा एक आपत्ति जनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक खुले आम अपने तमाम साथियों के साथ उ०प्र० के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को खुले आम ऐलानिया गोली मारने की धमकी दे रहा है। उक्त वीडियों में उस युवक के साथ अन्य कई लोग मौजूद है जो या तो चुपचाप उसका समर्थन कर रहे है या उसे उकसा रहे हैं जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि यह पूर्व नियोजित प्रयास है जिससे सार्वजनिक शान्ति, लोकतांत्रिक व्यवस्था तथा सामाजिक सौहाद्र भंग कर कानूनी व्यवस्था को क्षति पहुँचाने का प्रयास है। ऐसे अराजक व्यक्ति अमरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र महीपाल सिंह निवासी लखीमपुर खीरी, के विरूद्ध जॉच कर कानूनी कार्यवाही किया जाना अत्यन्त आवश्यक है, नहीं तो समाज में अराजकता का माहौल व्याप्त होगा। इस मौके पर सत्येंद्र पाल एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा , धीरेश कुमार ,सुखदेव शर्मा , वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर सिंह यादव, रजनीश कुमार ,संदेश यादव , प्रेम शंकर राजेंद्र कुमार , रविंद्र सिंह ,उपदेश गुर्जर , राजपाल शर्मा एडवोकेट सहित दर्जनों अधिवक्ता गण मौजूद रहे।