आयोजित ग्राम चौपाल में अधिकारियों द्वारा सुनी गई ग्रामवासियों की समस्याऐं व समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक निर्देश।
बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान एवं विकासखण्ड पूरनपुर की ग्राम पंचायत सिमरिया अजीतपुर बिल्हा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित ग्राम चौपाल के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये, गांव में कराये जा रहे विकास के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई और उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने सम्बोधित करते हुये कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में किसानों एवं गरीबों के लिए जन कल्याणकारी योजनाऐं संचालित कर अन्तिम पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न प्रकार की पेंशन, किसान सम्मान निधि से किसानों के खातों में धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पेंशन सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि लोग अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में ध्यान दें और बच्चों शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दें और लोगों को भी शिक्षा हेतु जागरूक करें।
आयोजित ग्राम चौपाल में ग्राम वासियों द्वारा समस्याओं को गम्भीरता से सुना गया और उन्हें निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड विकास स्तरीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।