जय श्री राम के नारों से गूंज उठी इत्र नगरी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को इत्र नगरी कन्नौज भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गई।‘जय श्री राम के गगनभेदी नारों से माहौल गूंज उठा।जिले के सभी प्रमुख मंदिरो में श्रद्धा और भक्ति के साथ राम जन्मोत्सव मनाया गया। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और रामभक्ति में डूबे नजर आए।सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिरों में तांता लगा रहा।मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।जिसमें महिलाओं,युवाओं और बच्चों की भी भागीदारी रही।श्रद्धालुओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर मंदिर की परिक्रमा की और भगवान राम तथा बजरंगबली की आरती में भाग लिया।मंदिर प्रांगण में बड़े ही उत्साह और विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न हुई। यहाँ सभी मंदिरों में पूरे परिसर की विशेष सफाई और सजावट की गई थी।ढोल-नगाड़े और भजन-कीर्तन की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।रामनवमी के इस अवसर पर मंदिर में रामचरितमानस पाठ, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ।जगह-जगह भंडारे और प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी।श्रद्धालुओं ने कहा कि रामनवमी का पर्व उन्हें धर्म,आस्था और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।वहीं,आयोजकों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।शहर सहित अन्य जगहों से रामजन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।जय श्री राम के नारे से शहर और ग्रामीण क्षेत्र गूंज उठा।सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। अधिकारियों ने कमान संभाल रखी थी।