राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत अमरिया ब्लॉक में पी.डी.आई एवं एल.एस.डी.जी .पर एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न।
बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत ब्लॉकअमरिया में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत उपनिदेशक पंचायत बरेली मंडल बरेली महेंद्र सिंह जी के कुशल निर्देशन में जनपद पीलीभीत के विकासखंड अमरिया सभागार में सम्मानित ग्राम प्रधान , एडीओ पंचायत ,ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारियों का पंचायत विकास सूचकांक आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा एवं सुशासन वाली ग्राम पंचायत थीम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ विकास लक्ष्य में ग्राम पंचायत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए ,फिल्म का प्रदर्शन किया ग्रामीण क्षेत्र में एलएसडीजी की प्रगति के आकलन के लिए पंचायत विकास सूचकांक और संस्थागत तंत्र के उन्मुखीकरण पर चर्चा कर लाभ रणनीति और परिणाम पर समूह में चर्चा की प्रशिक्षण के माध्यम से सतत विकास के स्थानीयकरण पंचायत विकास सूचकांक, ग्राम स्वराज आदि पर समुचित जानकारी प्रदान की गई/
* अमरिया ब्लॉक बीडीओ ने विकास योजना और सतत विकास के बारे में बताया कि भारत सरकार द्वारा विषय गत दृष्टिकोण अपनाते हुए 9 थीम पर कार्य किया जा रहा है, इन थीमों के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत गरीबी मुक्त हो जाएगी/
जिला परियोजना प्रबंधक अंशुल वर्मा ने ई ग्राम स्वराज के बारे में बताया
मास्टर ट्रेनर देवेश यादव ने बताया कि _पंचायत विकास सूचकांक (पी.डी.आई)एक समग्र सूचकांक है जो सतत विकास के लक्षण के स्थानीयकरण को प्राप्त करने में पंचायत के प्रदर्शन को मापता है /यह पंचायत की विकास की स्थिति का समग्र और साक्ष्य आधारित मूल्यांकन प्रदान करता है, तथा उनकी शक्ति व कमजोरी को उजागर करने में मदद करता है /इसका उद्देश्य पंचायतो एवं हितकारको के मध्य उनके महत्व के विषय में जागरूकता बढ़कर सतत विकास के लक्षण के स्थानीयकरण को बढ़ावा देना है ,साथी सतत विकास के लक्षण को हासिल करने में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए पंचायत को सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है/ ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों से संबंधित 508 इंडिकेटर का वैलिडेशन और ट्रैकिंग किया गया है/मौके अमरिया के बी डी ओ संजय कुमार यादव ए डी ओ पंचायत व प्रधानगड़ ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य
।मास्टर ट्रेंनर लक्ष्मीकांत जी ने सतत विकास के लक्ष्य एवं ग्राम पंचायत की भूमिका के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को बताया/प्रशिक्षण में ट्रेनिंग मैनेजर रूपेंद्र पटेल ,वीर सक्सेना, मास्टर ट्रेनर लक्ष्मीकांत, मास्टर ट्रेनर देवेश यादव, श्री कृष्ण वर्मा,लेखराज राठौर,ग्राम प्रधान, सचिव आदि उपस्थित रहे/