पुलिस उपायुक्त ट्राफिक ने शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौराहों का किया निरीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा शहर में सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौराहों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण स्थल:झकरकट्टी बस अड्डा टाटमिल चौराहा जरीब चौकी चौराहा हैलट हॉस्पिटल मार्ग गोल चौराहा निरीक्षण के प्रमुख बिंदु: झकरकट्टी बस स्टैंड के बाहर अनाधिकृत रूप से सड़क पर खड़ी परिवहन निगम की कुल 38 बसों के विरुद्ध प्रवर्तनात्मक कार्यवाही की गई तथा संबंधित बस चालकों एवं परिचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में निर्धारित स्थानों पर ही बसों को खड़ा करने के निर्देश दिए गए ।प्रमुख चौराहों पर यातायात दबाव, वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग एवं जाम की स्थिति का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को निर्देशित किया गया कि पीक आवर्स में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए, अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित कार्रवाई की जाए । अस्पताल मार्ग पर एम्बुलेंस एवं आपातकालीन वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
|