कृषि विज्ञान केंद्र ने छात्रों को पराली प्रबंधन के लिए किया जागरूक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर ने फसल अवशेष योजना के तहत एक स्कूल स्तरीय विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम जनता इंटर कॉलेज कहींजरी में संपन्न हुआ, जिसमें 125 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर के प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। मृदा वैज्ञानिक डॉ. खलील खान ने छात्रों को बताया कि किसान फसल अवशेषों में आग लगा देते हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषण होता है और मिट्टी के पोषक तत्वों का नुकसान होता है। उन्होंने पराली को खेत में मिलाने से मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ने और सब्जियों एवं फलों की गुणवत्ता में सुधार होने के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर डॉ. निमिषा अवस्थी ने पशुओं के गोबर से बनी खाद को मिट्टी में मिलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति और जल धारण क्षमता बढ़ने के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दया शंकर त्रिपाठी और अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। छात्रों से अपील की गई कि वे अपने अभिभावकों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में अवश्य जानकारी दें।फसल अवशेष प्रबंधन पर निबंध प्रतियोगिता में रजनीश यादव प्रथम (कक्षा 12) ने प्रथम, लक्ष्मी तिवारी (कक्षा 12) ने द्वितीय और प्रियांशी सिंह (कक्षा 12) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रलेखन प्रतियोगिता में कृष्ण (कक्षा 10) ने प्रथम, रिशू सिंह गौर (कक्षा 12) ने द्वितीय और कृष्णा सिंह राजावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त स्लोगन प्रतियोगिता में नंदिनी राठौर कक्षा 9 प्रथम, नित्या सिंह कक्षा 9 ने द्वितीय जबकि बबली कक्षा 12 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इन सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अवध नाथ तिवारी,अनिल कुमार बाजपेई, बृजमोहन सिंह सेंगर एवं अरविंद कुमार शुक्ला सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
|