छात्र छात्राओं ने मोमबत्ती जलाकर मानवता सेवा का लिया संकल्प |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बिठूर के मंधना स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ नर्सिग में सोमवार को नर्सिग विद्यार्थियों का शपथग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने हाथों में कैंडल जलाकर मानवता की सेवा का संकल्प लिया और अपने पेशे के प्रति निष्ठा ईमानदारी व समर्पण की शपथ ली। कार्यक्रम में मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत एवं बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से हुई। उसके उपरांत नर्सिग छात्र-छात्राओं ने नर्सिग के सिद्धांतों नैतिक मूल्यों और मानव सेवा के प्रति निष्ठा की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सांसद अशोक रावत ने कहा नर्सिग का क्षेत्र त्याग और सेवा की भावना से जुड़ा हुआ है। जो विद्यार्थी इस पेशे में आते है वे समाज में इंसानियत की मिसाल बनते हैं। सेवा का संकल्प लेकर आप सभी देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। वहीं विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने कहा नर्से स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ होती हैं। मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने का जो काम नर्से करती हैं वह किसी पुण्य कर्म से कम नहीं। आप सभी का यह संकल्प समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा।कॉलेज प्रबंधन की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के संयुक्त सचिव गौरव भदौरिया निदेशक डॉक्टर विवेक सिंह रजिस्ट्रार अभय अवस्थी दीपिका शर्मा रिची जॉन सहित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
|