अमरिया कस्बा में रामलीला मेले के दौरान राष्ट्रीय स्तर के महिला और पुरुष पहलवानों का भव्य दंगल।
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस जनपद पीलीभीत के अमरिया में चल रहे रामलीला मेले का सबसे बड़ा आकर्षण इस बार राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष महिला और पुरुष पहलवानों के बीच भव्य दंगल रहा। यह आयोजन दशकों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक रंगारंग उत्सव का रूप लेकर आया है। रामलीला मेला 7 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलता रहेगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पहलवानों का दंगल भी आयोजित किया जा रहा है।दंगल में देश के विभिन्न हिस्सों से आए पहलवानों ने अपनी ताकत और कुशलता का जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक का मंत्रमुग्ध हो गए। महिला पहलवान निर्माता थापा ने अंशिका को चित किया और अन्य ने जोरदार मुकाबले किए। कई मुकाबले रोमांचक तरीके से बराबरी पर खत्म हुए, तो कुछ में जीत भी हासिल हुई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार बुद्धसेन कश्यप ने पहलवानों को सम्मानित किया और कहा कि इस तरह की खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां देश की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।