9 अक्टूबर महारैली तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस 9 अक्टूबर की महारैली की अभी तक तैयारी के सम्बन्ध मे पूर्व एमएलसी मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर मंडल डॉ विजय प्रताप एवं पूर्व आई एफ एस मुख्य मंडल प्रभारी बी आर अहिरवार द्वारा मंडल कार्यालय नवीन मार्केट में बैठक लेकर रैली की अभी तक तैयारियों की समीक्षा कर ज्यादा से ज्यादा वाहन जुटाकर रैली में लोगों को ले जाने का संदेश दिया गया साथ ही पार्टी की अपनी बीवीएफ वालिंटियर फोर्स को अतिमहत्व पूर्ण निर्देश दिया इस बैठक में मंडल प्रभारी राम नारायण निषाद, नत्थू लाल दिवाकर आनंद कुरील संजय गौतम जिला प्रभारी राम शंकर कुरील रमेश कमल मो आमीन रवि गुप्ता विधानसभा प्रभारी मोहित कठेरिया अनूप गौतम कमल गौतम दीप बाल्मीकि सुनील भारती हरि किशन ब्रह्मा बबलू चौधरी राजू कुरील पंकज जगत प्रेम चंद्र कुरील जे डी गौतम विधानसभा अध्यक्ष रमेश पाल पन्ना लाल वीरेन्द्र गौतम राज कुमार कैथल चन्द्र शेखर कुशवाहा राज कमल सुरेन्द्र शंखवार सूरज कुमार गौतम ब्रिज मोहन तारा चन्द्र संदीप कुरील धर्मेंद्र गौतम सुशील गौतम राज कुमार गौतम उमेश गौतम शिवम् राव आशीष गौतम सर्वेश गौतम सहित जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार एडवोकेट के साथ तमाम कार्यकर्ता समर्थक आदि उपस्थित रहे ।
|