गांव के स्कूलों में नि:शुल्क बैग का किया गया वितरण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा रोटरी क्लब ऑफ कानपुर के सहयोग से ग्राम के विद्यालयों में निःशुल्क स्कूल बैग का वितरण किया गयाग्राम-सुनौढ़ा, विकास खण्ड-चौबेपुर, कानपुर के प्राथमिक विद्यालय के 51 बच्चों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के 24 बच्चों को रोटरी क्लब ऑफ कानपुर के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल जैन, विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस के एसोसिएट प्रोफेसर डा प्रवीन कटियार, रोटेरियन गुलनाज लारी, एवं रोटेरियन देवेंद्र कुमार सिंह ने वाटर प्रूफ स्कूल बैग वितरित किए। दोनों विद्यालय के बच्चे स्कूल बैग पाकर अत्यंत खुश हुए।उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका माला दीक्षित के अनुरोध पर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर के अध्यक्ष ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ साथ प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की पढ़ाई हेतु रोटरी क्लब ऑफ कानपुर द्वारा स्मार्ट टीवी लगने हेतु अपनी सहमति प्रदान की। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सुनीता यादव, रानू कटियार आदि उपस्थित थे। वॉलंटियर नीरज, प्रतीक मौर्य, प्रतीक पटेल एवं तान्या ने स्कूल बैग वितरण में सहयोग प्रदान किया।
|