मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं को किया जागरूक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बिठूर मंधना स्थित ब्रम्हावर्त पीजी डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों और उनके निवारण के उपायों की जानकारी दी गई। इस दौरान हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग और उनकी महत्ता पर विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कपिल देव सिंह, इंस्पेक्टर प्रेम नारायण विश्वकर्मा, चौकी प्रभारी सौरभ प्रताप सिंह, सिपाही गिरिजेश द्विवेदी और जहान सिंह कालेज प्राचार्य वी के कटियार मौजूद रहे। अधिकारियों ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे बिना झिझक हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। छात्राओं ने भी इस पहल का स्वागत किया। उनका कहना था कि इस तरह की जानकारी मिलने से आत्मविश्वास बढ़ा है। छात्रा अंजलि ने कहा कि “अक्सर हमें यह पता नहीं होता कि समस्या आने पर सबसे पहले किससे संपर्क करें, अब हेल्पलाइन नंबर और प्रक्रिया दोनों स्पष्ट हो गए हैं।” वहीं दूसरी छात्रा पूजा ने कहा कि “इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा मिलता है।
|