विद्यालय में मल्टी फंक्शनल नैनोपोरस हाइब्रिड मैटेरियल्स अनुसंधान प्रयोगशाला की हुई स्थापना
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। युवा शिक्षार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए रसायन विजयन विभाग पीपीएन पीजी कॉलेज में मल्टी फ्रांक्शनल नैनोपोरस इन ऑर्गेनिक ऑर्गेनिक हाइब्रिड मटेरियल से संबंधित अत्यधिक अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की गई। इस प्रयोगशाला का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह द्वारा किया गया ।
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रो. श्री सिंह ने उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि नवीन वैज्ञानिक खोजने के लिए अंतर्विषयक दृष्टिकोण अनिवार्य है। ऐसी प्रयोगशाला आगे अनुसंधान सहयोगात्मक प्रयासों और ज्ञान प्रसार को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को वैज्ञानिक शोध और नवाचार का केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य तथा प्रयोगशाला, शिक्षकों और छात्रों को राष्ट्रीय वैश्विक वैज्ञानिक चुनौतियों में योगदान देने हेतु सशक्त बनाएगी।
प्रो. निधि श्रीवास्तव ने बताया कि विशेष प्रयोगशाला डॉ अनूप कुमार गुप्ता के उन्नत शोध को समर्थन देने तथा उच्च शिक्षा विभाग परियोजना प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना अंतर्गत उन्हें अनुदानित परियोजनाओं के लिए स्थापित की गई है। डॉ गुप्ता नैनो पोरस हाइब्रिड मटेरियल के क्षेत्र में प्रतिष्ठित शोधकर्ता है और लगभग 25 शोध कर अंतरराष्ट्रीय स्रोत पत्रिका में प्रकाशित कर चुके हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर, आईआईटी इंदौर तथा आईआईएसईआर भोपाल जैसे प्रतिष्ठानों में समृद्ध अनुभव अर्जित किया है। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो मोनाल सिंह, प्रो. धनंजय सिंह, डॉ अनिता राय, डॉ सुधा अग्रवाल. डॉ यशवीर गौतम. रोहित मौर्य, डॉ काशिफ इमदाद, प्रो राजेश गुप्ता, प्रो धर्मेंद्र कुमार पांडे , प्रो सुमन सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।