बसपाइयों ने ऐतिहासिक महारैली की तैयारी बैठक में भरी हूंकार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस 9 अक्टूबर की महारैली को ऐतिहासिक बनाने हेतु विधानसभा घाटमपुर के सेक्टर हथेही में तैयारी को लेकर बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर मंडल पूर्व आई.एफ.एस.मा.बी.आर. अहिरवार द्वारा महारैली को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए साथ ही इस बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी व भाजपा को छोड़कर आए सुरजीत सिंह उर्फ वीनू यादव, अनिल सिंह यादव, वीर सिंह सेंगर, सुदर्शन सिंह यादव, धर्म वीर सेंगर, कल्लू साहू, विवेक सचान,जैहरी कश्यप अपने तमाम साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए तथा सदस्यता ली और रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया इस मौके पर मण्डल प्रभारी राम नारायण निषाद , नत्थू लाल दिवाकर ,जिला प्रभारी राम शंकर कुरील विधानसभा अध्यक्ष संजय शंखवार अमर सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लालाराम पासी धर्मेंद्र गौतम योगेंद्र गौतम पुरन सिंह, श्री राम कृष्ण, बलवान कठेरिया व जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार एडवोकेट के साथ साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
|