काशी के समाज सेवी देवेंद्र पाठक को मिलेगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस काशी।मानवता के प्रहरी एवं धार्मिक विभूति देवेंद्र कुमार पाठक को उनकी सामाजिक और मानवीय सेवाओं के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।
यह सम्मान ग्लोबल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा 24 अगस्त 2025 को काठमांडू, नेपाल में आयोजित कार्यक्रम समारोह में प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि देवेंद्र पाठक के पिता लोकतंत्र सेनानी रहे हैं तथा वही संस्कार अपनाते हुए वे आज भी मानवता एवं समाजसेवा के लिए समर्पित हैं। देवेंद्र पाठक क़ो कई संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर,महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश इत्यादि विभिन्न राज्यों में कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
देवेंद्र कुमार पाठक को यह सम्मान समाज सेवा, शिक्षा, संस्कृति, अध्यात्म मानवीय कल्याण के क्षेत्र में दिया जा रहा है। काशी सहित सामाजिक क्षेत्र में इस सम्मान की घोषणा से हर्ष की लहर है।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल के उप प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह अध्यात्मिक अतिथि मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि संत डा सौरभ होंगे एवं अध्यक्षता प्रथम उपराष्ट्रपति परमानंद झा करेंगे
इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. इवान गैसीना ने देवेंद्र पाठक को ईमेल पर दिया।