शिवरात्रि पर पूर्व राष्ट्रपति ने बाबा आनंदेश्वर के किए दर्शन
U-कोविंद ने कहा.. कई जन्मों का पुण्य एक साथ मिल गया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दौरे के अंतिल दिन बाबा आनंदेश्वर परमठ धाम में दर्शन और पूजन किया। उन्होंने कहा कि बाबा के दर्शन करने से उन्हें न जाने कितने जन्मों का पुण्य प्राप्त हो गया है। बुधवार को 10 बजे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद श्री बाबा आनंदेश्वर धाम आनंदेश्वर परमट धाम पहुंचे। पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच उनकी गाड़ी पहुंची। इसके बाद उन्होंने मंदिर के अंदर पहुंचकर महंत के साथ दर्शन किए। बाबा आनंदेश्वर का जलाभिषेक करने के साथ ही पूजन आरती की। उनके साथ भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी और शहर की मेयर प्रमिला पांडे भी मौजूद रहीं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मंदिर परिसर में प्रवेश के बाद उन्होंने महंत और ब्राह्मणों के साथ पूजन किया और मंदिर से जुड़ी पुरानी यादें भी साझा कीं।
रामनाथ कोविंद ने बताया कि जब वह डीएवी कॉलेज के हॉस्टल में पढ़ाई करते थे, तब प्रतिदिन सुबह यहां दर्शन के लिए आया करते थे। उन्होंने भावुक होकर कहा, “गंगा मां भी इस मंदिर को नमन करती थीं, और आज मैं भी उसी भावना से आया हूं। पूर्व राष्ट्रपति बोले कि मैने अपने लिए कुछ भी नहीं मांगा है, मैने मानव कल्याण और पूरी दुनिया में शांति की कामना की है। इसके साथ ही अपने देश के लिए और यहां के लोगों के लिए विशेष कामना की है। आज यहां दर्शन करने से मुझे कई जन्मों के पुण्य प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जैसा कि इस मंदिर का नाम श्री आनंदेश्वर है, यहां दर्शन करने से भी आनंद की अनुभूति होती है जैसा कि मुझे एहसास हो रहा है। दर्शन के बाद वह पुलिस सुरक्षा के बीच रवाना हो गए।