पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का शहर का तीन दिवसीय दौरा
U- करीबियों और शहर के जनप्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय शहर आगमन हुआ। रविवार को चकेरी एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंच। यहां पर वह रात्रि विश्राम करेंगे।
इसके बाद दूसरे दिन अपने करीबियों के साथ यहीं पर मुलाकात करेंगे। रविवार दोपहर चकेरी एयरपोर्ट से उनका काफिला जैसे ही शहर के अंदर पहुंचा तो उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन पर कैंट स्थित सर्किट हाउस में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सर्किट हाउस के अंदर जाने वाले लोगों की तलाशी ली जाएगी।
इसके बाद वह अंदर प्रवेश करेंगे। वहीं, उनसे मिलने वालों की लिस्ट प्रशासन को सौंप गई है। लिस्ट के नाम अनुसार ही वही शख्स पूर्व राष्ट्रपति से मिल सकेगा। सोमवार और मंगलवार को वह सर्किट हाउस में अपने नजदीकियों, परिवार के सदस्यों, रिश्ते नातेदारों और शहर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।