संपूर्ण समाधान दिवस में 160 शिकायतों में 19 का मौके पर निस्तारण
*डीएम ने लंबित प्रकरणों का निस्तारण शासनादेश के अनुसार निर्धारित सात दिन की अवधि के भीतर करने का दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बिल्हौर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 160 प्रकरण आए जिसमें से 19 का मौके पर निस्तारण हो गया। डीएम ने शेष लंबित प्रकरणों का निस्तारण संपूर्ण समाधान दिवस के शासनादेश में उल्लिखित 7 दिन की अवधि के भीतर करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण शासन की मंशानुरूप समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाए। इसकी मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगे। जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी।संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 6 प्रकरणों में खतौनियों से त्रुटिपूर्ण नाम को मौके पर ही दुरुस्त करा दिया गया। गबड़हा निवासी नागेंद्र कुमार सिंह कनौजिया पुत्र सोबरन लाल, अवावकरपुर निवासी अशोक कुमार यादव व संतोष कुमार यादव पुत्र देवी प्रसाद यादव, ग्राम बिरेचामऊ निवासी अनुराग कनौजिया पुत्र रमेश चंद्र, मानपुर निवासी जगदीश पुत्र सधरु तथा महाराजपुर निवासी आशाराम पुत्र घासीराम ने खतौनी में नाम गलत दर्ज होने एवं उसमें सुधार करने की मांग की, जिसे डीएम के निर्देश पर तत्काल सही कर दिया गया। शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग से 89, पुलिस से 38, विकास विभाग से 6, जल निगम से 7, नगर पालिका से 2, आपूर्ति से 6, विद्युत से 8, बेसिक शिक्षा से 1 तथा चकबंदी से 2 शामिल हैं। शेष प्रकरण अन्य विभागों से जुड़े हैं। डीएम ने कहा कि ऐसे कई प्रकरण हैं जिनमें सभी पक्षकारों को सुनना आवश्यक है। ऐसे प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाएगी और सभी पक्षों को सुनने के बाद उसका निराकरण करेगी। उल्लेखनीय है कि संपूर्ण समाधान दिवस के शासनादेश के अनुसार न्यूनतम 5 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण करने की अपेक्षा की गई है। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील प्रशासन द्वारा सावन के दृष्टिगत आमजन के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस दौरान डीसीपी दिनेश त्रिपाठी,सीडीओ दीक्षा जैन, सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमि, एसडीएम संजीव दीक्षित सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
- 36 दिव्यांगजनों का बना यूडीआईडी कार्ड
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बिल्हौर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांगजन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सा, पूर्ति, राजस्व, दिव्यांगजन सशक्तीकरण और डाक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कुल 44 दिव्यांगजनों का परीक्षण कराया गया, जिनमें से 36 को मौके पर यूडीआईडी कार्ड व दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा 8 को जांच हेतु रेफर किया गया। शिविर में 12 आय प्रमाण पत्र बनाए गए, 20 दिव्यांगजन सहायक उपकरण योजना हेतु चिन्हित किए गए और 3 के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोले गए।
- कुम्हारी कला योजनांतर्गत 13 लाभार्थियों को पट्टा वितरित
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा ग्राम कुम्हारी कला योजनांतर्गत पात्र लाभार्थियों को पट्टा आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पट्टा प्राप्त करने वालों में बैजनाथ, छोटे, भारत कुमार प्रजापति, राकेश, दिलीप कुमार प्रजापति, बाबूराम, संतोष कुमार, लालमन प्रजापति, विशम्भर, प्रभुदयाल, राजेश, सुनील प्रजापति तथा राजकुमार आदि शामिल हैं।
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले लेखपाल सम्मानित
जायद खसरा फीडिंग कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लेखपालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। डीएम ने इन लेखपालों के कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र वितरित किए। प्रशस्ति प्राप्त करने वालों में शशि देवी, सुषमा गुप्ता, रजनीश, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सौरभ कुमार, शैलेश श्रीवास्तव, गोपाल दीक्षित, हर्षित, निमिशा सिंह, विकास वर्मा, सनत मिश्रा, स्मिता यादव, ईशा शुक्ला, अनामिका सिंह, शिवशंकर, सुनील चौधरी, सुधांशु सिंह एवं अंजनी शुक्ला शामिल हैं।
- फरियादियों के लिए लगाया भंडारा
घंटो लाइन में लगकर भूखे प्यासे लाइन में लगकर अपनी फरियाद सुनाने के लिए लोग परेशान रहते है। ऐसे में उन्हें खाने और पीने की व्यवस्था वही पर करा दी। डीएम के निर्देश पर यूपी राइस मेंस एसोसिएशन ने भंडारे का आयोजन कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस केवल समस्याओं के निस्तारण का ही मंच नहीं है, बल्कि लोगों के बीच आत्मीयता, संवेदनशीलता और सेवा भाव को बढ़ावा देने का भी अवसर है। श्रावण मास के पावन अवसर पर यह भंडारा उसी दिशा में एक प्रयास है।
इस पहल से न केवल समाधान दिवस में आने वाले लोगों को राहत और संतोष मिला, बल्कि प्रशासन के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ।