दवा न लेने पर मेडिकल स्टोर के दलाल ने फार्मासिस्ट से की मारपीट
U- प्रमुख अधीक्षक ने ड्रग विभाग को कार्यवाही के लिए कहा
U- दलाल गेट से तीमारदारो के हाथो से जबरन खींचते है पर्चा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मेडिकल स्टोर में लगे दलाल के कहने पर दवा न लेने पर मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में कार्यरत फार्मासिस्ट शैलेन्द्र सचान के साथ गाली गलौज व मारपीट की। फार्मेसिस्ट के साथ हुई घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में फार्मासिस्ट एसोशिएन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी पुलिस और उच्चाधिकारियों को दी।
मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में बतौर फार्मासिस्ट शैलेन्द्र सचान कार्यरत है। शनिवार को वह अपने परिवार के सदस्य को हदय रोग संस्थान में दिखाने ले गए थे। हदय रोग संस्थान से निकलते ही अनिल मेडिकल स्टोर का गुर्गा शैलेन्द्र सचान से दवा लेने को कहने लगा। शैलेन्द्र सचान ने दलाल को दवा लेने के लिए मना कर दिया। जिसि पर दवा लेने का दबाव बनाता हुआ पीछे-पीछे मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल पहुंच गया और जबरन पर्चा लेने की कोशिश करने लगा। शैलेन्द्र ने जब इसका विरोध किया तो उसने गाली गलौज करना कर शैलेन्द्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। शैलेन्द्र सचान ने घटना की जानकारी फार्मासिस्ट एसोसिएशन को दी। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में फार्मेसिस्ट मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल पहुंच गए। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल ने मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ एस.के.सिंह के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दलाल को अपने साथ थाने ले गई। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने घटना की जानकारी कालेज प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला और हैलट प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के.सिंह को दी। प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.क.ेसिंह ने घटना की निंदा करते हुए इसे दलालो की दबंगई करना बताया। उन्होंने इस बावत ड्रग विभाग की हेड रेखा सचान से दूरभाष पर बात कर मेडिकल स्टोर संचालक पर कार्यवाही करने के लिए कहा। साथ ही जांच करा कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया जायेगा। आपको बता दे कि बीते कुछ दिनो पूर्व हैलट के प्रमुख अधीक्षक उॉ आर.के.सिंह ने एक एमआर को गलत गतिविधियों के चलते पुलिस के हवाले किया था। अस्पताल के गेट के बाहर दलालो का रहता है जमावडा हैलट अस्पताल, कैंसर, कार्डियालॉजी और मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल के बाहर मेडिकल स्टोर संचालको के दलाल मुश्तैद रहते है। जैसे ही मरीज का तीमारदार गेट पर आता है उससे यह दलाल जबरन पर्चा खींचने लगते है। यही नही दवा न लेने पर गाली गलौज और मारपीट भी करते है। इस बावत कालेज व हैलट प्रशासन ने एमआर और दलालो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हुआ है,लेकिन गेट के बाहर इन दलालो की दबंगई कायम है।
जच्चा बच्चा अस्पताल में एमआर का रहता है जमावडा
हैलट के जच्चा बच्चा अस्पताल में एमआर की भीड देखी जा सकती है। सुबह 11 बजे से दो बजे तक दलाल अस्पताल परिसर के पीछे खडे हुए आसानी से देखे जा सकते है। हांलकि अस्पताल प्रशासन ने कई बार इन्हें रोका और प्रतिबंध लगाया,लेकिन एमआर कोई न कोई जुगाड लगा कर पहुंच ही जाते है।