टाटमिल पुल पर चढ़ते समय बन रही मेट्रो की बिल्डिंग में आया क्रैक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया ने प्रमाण सहित जानकारी देते हुए बताया की घंटाघर से स्टार्ट टाटमिल पुल ,टाटमिल चौराहे की तरफ जाते समय बाएं हाथ पर बन रही मेट्रो की बिल्डिंग में लगभग 100 मीटर तक कई जगह पूरी एक लाइन में खतरनाक क्रैक आया है ,जिसको लीपने पोतने का प्रयास जारी है उल्लेखनीय है कि आज ही शहर के तमाम समाचार पत्रों ने अंडर ग्राउंड टनल की खुदाई के समय घंटाघर के आसपास की बस्तियों में मकान में क्रैक की खबर छापी है।पूर्व पार्षद एवं आम आदमी पार्टी के नेता मदन लाल भाटिया ने इस तरह के निर्माण को भविष्य के लिए आपको असुरक्षित बताते हुए मांग की है कि मेट्रो प्रशासन और जिला प्रशासन इस मामले पर तत्काल ध्यान देकर इस असुरक्षित निर्माण पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें जब मेट्रो लाइन की गाड़ियां कानपुर रेलवे स्टेशन से जुड़ेगी,और गाड़ियों का आवागमन होगा ,तो हजारों लोगों का आवागमन उस स्थान पर होगा जिससे उनकी जान खतरे में पड़ सकती है।
|