युवक ने छत पर फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र के सजेती कस्बे में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 28 वर्षीय मुकेश कुमार ने अपने घर की छत पर कुंडे से फांसी लगाकर जान दे दी।परिजनों ने जब मुकेश को फांसी के फंदे पर लटकता देखा, तो तुरंत उसे उतारकर घाटमपुर सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मुकेश की शादी हुई थी, लेकिन उसके कोई बच्चे नहीं थे। वह अपनी बहन के बच्चों को अपने पास रखकर उनका पालन-पोषण कर रहा था। परिजनों के मुताबिक, मुकेश शराब पीने का आदी था। हालांकि, अभी तक आत्महत्या का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है।
सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।