समाज सेवी संस्था ने हदय रोग संस्थान को भेंट किए उपकरण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बढ़ती हुई मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को लक्ष्मीपति सिंघानिया हृदय रोग संस्थान कार्डियोलॉजी’ मे 16 विजिटर 3 सीटर चेयर एवं 1 विश्व स्तरीय वेंटीलेटर का सहयोग दिया गया। जिसका इस्तेमाल संस्थान में भर्ती मरीजों के लिए किया जाएगा। हृदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ राकेश वर्मा , डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, उमेश्वर पांडे एवं संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्थान में रोगी कि अचानक तबीयत खराब हो जाने पर वेंटीलेटर की बहुत ही आवश्यकता रहती है जिससे मरीज को जीवन दान मिल सकता है। संस्था द्वारा सहयोग के रूप में दिए गए उपकरणो से मरीजो की जान बचाने में काफी मदद मिलेगी।
संस्थान के निदेशक डॉक्टर राकेश वर्मा एवं पदाधिकारियों की तरफ से समिति का आभार व्यक्त किया गया। श्री आदिशक्तिजीण माता सेवा समिति के महामंत्री अमित खंडेलवालने इस अवसर पर कहा कि समिति द्वारा ऐसे सेवा कार्य निरंतर होते रहे हैं और आगे भी हम करते रहेंगे। समिति की तरफ से अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल,अमित खंडेलवाल ,राजेंद्र प्रसाद दारुका, अनिल कनोडिया, राजेश बेदी,योगेंद्र पांडे, मनीष दारूका ,श्याम सुंदर शर्मा ,संजय खेतान, वैभव अग्रवाल, पुलक अग्रवाल, ऋषभ कनोडिया, मयंक कनोडिया एवं जीण माता सेवा समिति महिला मंडल से अध्यक्ष कविता पांडे एवं कोषाध्यक्ष चारु अग्रवाल तथा राजकुमारी दारूका उपस्थित रही।