चार किलो चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार भेजा जेल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चकेरी पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार चरस तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इन आरोपियों को चकेरी एयरपोर्ट के पास से पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान वसी, आशिफ, अजहर और शादाब के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से कुल चार किलोग्राम चरस बरामद की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये चारों आरोपी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चरस की तस्करी का काम करते थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।