अराजपत्रित अधिकारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
U-बिजेंद्र सिंह सचिव और संदीप सिंह राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बने
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।अखिल भारतीय अराजपत्रित अधिकारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन 16 एवं 17 जुलाई को सीनियर क्लब, आयुध निर्माणी मेदक इस्टेट, हैदराबाद, तेलंगाना में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में नई केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन वर्ष 2025-27 के लिए किया गया ।जिसमें आयुध उपस्कर निर्माणी (ओईएफ) कानपुर के बिजेंद्र कुमार सिंह को सचिव एवं संदीप सिंह को राष्ट्रीय परिषद सदस्य चुना गया। आगामी दो वर्ष हेतु केंद्रीय कार्यकारिणी मुख्यालय पुनः आयुध निर्माणी, मेदक में बनाया गया तथा वहां कार्यरत एल. जयवर्धन रेड्डी को राष्ट्रीय अध्यक्ष व अजय को राष्ट्रीय महासचिव चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयुध निर्माणी मेदक के मुख्य महाप्रबंधक एस.एस. प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करके किया।