जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा रुचि न लेने के कारण सो कॉज नोटिस
*अपने कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भी सो कॉज नोटिस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रथम अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने प्रथम सप्ताह में संचारी रोग अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए संचारी रोगों की रोकथाम हेतु बनाई गई कार्य योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले में साफ-सफाई, फॉगिंग और एंटी लार्वा स्प्रे प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जनपद में एंटी लार्वा स्प्रे कराए जाने की जानकारी की स्थिति बैठक में न बनाए जाने पर उनका शो कॉज नोटिस दिए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी को मलेरिया प्रचार सामग्री सभी ग्राम पंचायतों तक न पहुँचने पर कार्यों में रुचि न लेने के कारण उनका भी सो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि दिए गए कार्यों को निर्वहन पूरी निष्ठा से करना सुनिश्चित करें तथा जिले में कराए जाने वाले कार्यों की नियमित समीक्षा भी प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया जाए, इसके लिए प्रभात फेरियां निकाली जाएं तथा उनकी फोटोग्राफ्स प्रस्तुत की जाएं।साथ ही अभियान के अंतर्गत कराई जा रही गतिविधियों का थर्ड पार्टी सत्यापन भी कराना अनिवार्य किया जाए।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि लापरवाही के कारण जनपद की रैंकिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं गंभीरता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए ताकि जनपद में संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उदय नाथ, बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।