मेगा हेल्थ कैंप के जरिए सुपर स्पेशिलिटी इलाज लोगों तक पहुँचाया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर l स्वरूप नगर स्थित आर. के. देवी मेमोरियल हॉस्पिट में मेगा सुपर स्पेशिलिटी हेल्थ कैंप का सफल आयोजन किया। इस कैंप में भारी मात्रा में लोगों ने हिस्सा लिया और निःशुल् कंसल्टेशन व डायग्नोस्टिक सेवाओं का लाभ उठाया। इस पहल के तहत कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, कैंसर रोग, इंटरनल मेडिसिन और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी जैसी विभिन स्पेशिलिटी के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने परामर्श किया। कैंप में आए लोगों को निःशुल्क कंसल्टेशन के साथ-साथ ECG, BMI, शुगर और कोलेस्ट्रॉल जैसी vजांचें भी मुफ्त में उपलब्ध कराई गईं। साथ ही प्रीवेंटिव हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए विटामिन । विटामिन B12, HbA1c और थायरॉयड प्रोफाइल जैसी जरूरी जांचों पर 65% तक की छूट दी गई। इन सुविधाओं की वन से लोगों के लिए जरूरी स्वास्थ्य जांच और डायग्नोस्टिक सेवाएं और ज्यादा सुलभ हो सकीं। इस पहल के बारे में बात करते हुए पारस हेल्थ कानपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर वेंकटेश्वरलु मारपाका ने कहा, "एक हेल्थके प्रोफेशनल के तौर पर मेरा मानना है कि किसी भी गंभीर बीमारी को रोकने का सबसे बेहतर तरीका है उसकी समय रहते पहचान करना। पारस हेल्थ में हम न सिर्फ बीमारियों का इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें शुरू होने से पहले ही रोकने के लिए करते हैं। इन हेल्थ कैंप्स के माध्यम से हम एक्सपर्ट केयर सीधे लोगों तक पहुँचाते हैं और खर्च व उपलब्धता जैसी रुकावट दूर करते हैं। अक्सर खर्च की वजह से लोगों को समय पर जांच कराने में दिक्कत होती हैं। हमारे कैंप्स में मिले उत्साहजनव रिस्पॉन्स से साफ है कि लोग सुलभ और संवेदनशील इलाज को कितना महत्व देते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम इस तरह की पहलों से हेल्थकेयर की कमी को पाटते रहें और कानपुर में एक सक्रिय स्वास्थ्य जागरूकता का कल्चर स्थापित करें।"
|