सपा सांसद के उठाए सवालों पर बीजेपी हुई हमलावर
*जब बीजेपी किसी महापुरुष की प्रतिमा लगाने को कहतीं हैं तभी इनको क्यों याद आती है।
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज : रविवार को पूर्व सांसद कार्यालय पर आहुत प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि काली नदी की गंदगी पर अखिलेश यादव ने भाजपाइयों को स्नान की दी थी नसीहत। पूर्व सांसद बोले अखिलेश ये बताये वह और सपाई क्यों नहीं नहा सकते काली नदी में। एक साल के कामकाज की भी पूर्व सांसद ने मांगा हिसाब। कहा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन न कर अपने कामों का हिसाब दें अखिलेश। वह बताएं एक साल में उन्होने कन्नौज के लिये क्या नया किया। माता अहिल्याबाई होल्कर की सोने की प्रतिमा लगाने की बात पर भी उठाये सवाल। कहा जब भाजपा ने प्रतिमा लगाने की बात कही उसके बाद ही क्यों उन्हे आयी याद। अन्य जातियों के महापुरुषों की सोने की प्रतिमा क्यों नहीं बनवाएंगे। सुब्रत पाठक ने प्रतिमाओं के वजन को लेकर भी उठाया सवाल। जब दंगाई मरते तो लाखों रुपये भेज देते अखिलेश । तब तक छोटी छोटी सोने की मूर्तिया भी बनवाकर लगवाएं अखिलेश और अखिलेश यादव से यह भी पूछा कि वह कितने वजन की मूर्तियां लगवाएंगे। इस दौरान प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया,जिला उपाध्यक्ष जीतू तिवारी,श्यामू राजपूत,जिला मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा उपस्थित रहे।