राज्य मंत्री ने पूर्व सांसद कार्यालय पर की प्रेस वार्ता ,गिनायें 11 वर्ष के कार्य
*प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने अमृत काल में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की नई यात्रा की तय : असीम अरुण
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज : केंद्र की भाजपा सरकार के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य रूप उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने पूर्व सांसद कार्यालय पर पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों से कहा ।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने विकसित भारत के अमृत काल में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की नई यात्रा तय की है । लगातार पीएम बदला नहीं बदलाव के साथ काम कर रहे है। बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मोदी सरकार ने सीमा सुरक्षित की है अर्थव्यवस्था मजबूत की और टेक्नोलॉजी को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है आज का भारत चुप बैठने वाला भारत नहीं है हमने मिशन सिंदूर के जरिए आतंकी आकाओं कठोर संदेश देते हुए बताने का काम किया है कि हमारे ऊपर गोली चलाने वालों का जवाब हम गोले से नहीं मिसाइल देगे और हमने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरवेज को ध्वस्त कर यह दिखा दिया है मोदी जी के कार्यकाल में हमारा देश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है आज हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मोदी जी ने गरीब तबके के लोगो को ऊपर उठाने और विकाश की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना इत्यादि तमाम योजनाओं को धरातल में उतारने का काम किया। पीएम हमेशा अंत्योदय की बात करते है आज सारी विकास की योजनाओं को अंत्योदय तक पहुंचने का काम मोदी जी कर रहे है और हम आज देख सकते हैं कि केंद्र सरकार की योजनाओं में गरीब केंद्र बिंदु है । पिछले 11 वर्षों में भारत को विकसित बनाने का अमृतकाल की शुरुआत की गई है 2014 से पहले ये सोच विकसित थी कि काम कैसे होगा यह नहीं हो पाएगा यह तो हो ही नहीं सकता जब भी आज की सोच है कि यह होगा जरूर होगा क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। इस दौरान प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, विधायक इटावा सरिता भदौरिया, विधायक कैलाश राजपूत, विधायक अर्चना पांडेय पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत जिला मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा उपस्थित रहेगी।