विधानसभा स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | नवीन मार्केट स्थित मण्डल कार्यालय मे बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जनपद-कानपुर नगर, कानपुर देहात एवं फर्रुखाबाद की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि मुनकाद अली पूर्व सांसद व मुख्य मण्डल प्रभारी कानपुर, चित्रकूट झॉसी मण्डल व सूरज सिंह जाटव मुख्य मण्डल प्रभारी कानपुर, आगरा मण्डल व अनिल पाल मुख्य मण्डल प्रभारी कानपुर मण्डल व विजय भास्कर, मुख्य मण्डल प्रभारी कानपुर मण्डल मौजूद रहे तथा मुख्य मण्डल प्रभारी मुनकाद अली द्वारा सेक्टर व बूथ के गठन को तेजी से करने एवं युवाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी देने के साथ साथ सर्वसमाज को पार्टी में जोड़ने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये इसके साथ ही बहन कुमारी मायावती को पांचवीं बार उ०प्र० का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर मण्डल प्रभारी जितेन्द्र शंखवार, मुकेश कठेरिया जिला प्रभारी राम नारायण निषाद व रमेश कुमार कमल, रवि प्रकाश , अजय कुमार फौजी व जिला उपाध्यक्ष मो० आमीन, जिला महासचिव देवेन्द्र कुशवाहा, जिला सचिव, दीप बाल्मीकि, जिली कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र शंखवार, जिला संयोजक ओ०बी०सी० भाईचारा राम शंकर कुरील व जिलाध्यक्ष कानपुर नगर कुलदीप गौतम, कानपुर देहात ज्ञानचन्द्र शंखवार , फर्रुखाबाद जिलाध्यक्ष विनोद गौतम विधान सभा प्रभारी डा० नियाज, महेश धानविक, मनीष कमल, हरि किशन ब्रम्हा, बबलू चौधरी, अनूप गौतम, दीपक गौतम, अरूण कुमार कटियार, राम दुलारे कमल, विधानसभा अध्यक्ष विरेन्द्र गौतम, पन्नालाल जयसवार, सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
|