जाति जनगणना प्रस्ताव पर जताया हर्ष दिया धन्यवाद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मोदी सरकार द्वारा जाति जनगणना लागू होने पर कश्यप निषाद जनकल्याण समिति अध्यक्ष अधिवक्ता श्याम कश्यप, रामबाबू निषाद महामंत्री ने बताया कि यह हमारी जीत है कश्यप निषाद की संख्या को देखते हुए सरकार को यह फैसला लेना पड़ा जो स्वागत योग्य है। देश के कोने कोने से अब जाति जनगणना की आवाज उठाने लगी थी, श्री कश्यप ने बताया कि बिहार में जाति जनगणना सर्वे के आंकड़ों को सार्वजनिक करने के बाद अब उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में भी जाति जनगणना की मांग जोरों पर थी, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक लोगो को उनके हक अधिकारों से वंचित रखना एवं बिना जातिगत जनगणना के नीति निर्धारण बेमानी है। उन्होंने ने बताया कि गरीबों को अधिकारों से वंचित रखना समता मूलक समाज का हनन है, अगर जाति जनगणना नही कराई जाती तो सत्ता परिवर्तन निश्चित है |
|